बीबीएमबी सिक्योरिटी टीम तलवाड़ा ने पकड़े दो चोर

तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): बीबीएमबी तलवाड़ा में डीएसपी सिक्योरिटी टीम तलवाड़ा ने बड़ी जद्दो जहद के बाद कालोनी एरिया में चोरी करने वाले 2 चोरों को रंगे हाथों धर दबोचा।

गौरतलब है कि इस से पहले भी बीबीएमबी कालोनी तलवाड़ा में दशकों चोरियां हो चुकी हैं जैसे की कालोनी के मकानों में खिड़कियों के ग्रिल, गटर के ढक्कन, बिजली की तारें, गैस सिलिंडर, एल ई डी, टी वी, साइकल, मोटर साइकल और अन्य घरेलू उपयोगी समान इत्यादि। लेकिन हर बार बीबीएमबी तलवाड़ा टाउनशिप मंडल के ढीले रवैईये के कारण किसी भी अधिकारी द्वारा इस चोर गिरोह के खिलाफ कभी भी एफ.आई.आर दर्ज नहीं करवाई गई, जिस की वजह से ये चोर हर बार पुलिस के शिकंजे से बचते गए और चोरी की वारदातों को बार बार अंजाम देने में सफल होते रहे।
आज बीबीएमबी डीएसपी सिक्योरिटी द्वारा कड़ी मुशक्कत के बाद इस गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ लिया गया है।

Advertisements

इस संबंध में बीबीएमबी तलवाड़ा की मान्यता प्राप्त यूनियन, पंजाब स्टेट कर्मचारी संगठन के प्रधान श्री विजय कुमार ठाकुर जी ने बीबीएमबी तलवाड़ा की मैनेजमेंट पर इस गिरोह के खिलाफ एफ.आई.आर करवाने का दवाब बनाया, ताकि इस के बाद चोरी की बरदातों में थोड़ी कमी आ सके और किसी भी कालोनी निवासी का नुकसान न हो।

अगर इस बार भी इन चोरों के खिलाफ एफआईआर न हुई या इन को किसी कारणवश छोड़ दिया गया तो भविष्य में होने वाले कालोनी एरिया में किसी भी तरह नुकसान की निरोल जिम्मेदारी बीबीएमबी मैनेजमेंट (टाउनशिप मंडल) की होगी।

Related posts

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर