बथनाहा पुलिस ने देशी कट्टा,कारतूस के साथ एक व्यक्ति किया गिरफ्तार

अररिया, रंजीत ठाकुर बथनाहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा। थाना अध्यक्ष धनोज कुमार के अनुसार थाना क्षेत्र के श्यामनगर वार्ड 12 निवासी राकेश कुमार यादव पिता सुशील यादव कई अपराधों के वांछित अपराधी हैं, जिसकी तलाश पुलिस को पहले से थी।

Advertisements

थाना अध्यक्ष ने बताया बुधवार की रात्रि सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति हथियार के साथ कुछ करने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया जिस दौरान देसी कट्टा व जिंदा कारतूस एवं खोखा बरामद किया गया। मौके से ही उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने एक और खुलासा किया है कि उक्त व्यक्ति पर पहले भी चोरी,लूट, छिनतई जैसी मामले में नाम सामने आया है । जिसकी तलाश बहुत पहले से थी। वहीं गिरफ्तार व्यक्ति से आवश्यक पूछताछ के बाद आज गुरुवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।

Advertisements

Related posts

ऑपरेशन मुस्कान : पटना रेल पुलिस ने 101 लोगों के मोबाइल खोजकर लौटाए

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया