बजरंग दल ने बेहतर कार्य के लिए लाइफ सेवियर फाउंडेशन को सम्मानित किया

अररिया, रंजीत ठाकुर फारबिसगंज के इतिहास में पहली बार लायंस क्लब द्वारा ब्लड बैंक का शुभारंभ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया। उद्घाटन से 2 दिन पूर्व मेघा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लाइफ सेवियर फाउंडेशन बिहार ने इतिहास रचते हुए पहला दिन ही 100 यूनिट रक्त वीरों के माध्यम से रक्तदान करवाया। वहीं लाइफ सेवियर फाउंडेशन के द्वारा किए गए इस महान कार्य की तारीफ करते हुए बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने बुधवार को ब्लड बैंक उद्घाटन के दौरान लाइफ सेवियर फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष कुमार साह सहित उनके पूरे टीम को बधाई देते हुए उन्हें बुके देकर सम्मानित किया।

Advertisements

वहीं उन्होंने कहा लाइफ सेवियर फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए जिस तरह से युद्ध स्तर पर निस्वार्थ भाव से अपना कामकाज को छोड़कर ब्लड डोनेट कर रहे हैं। यह काफी काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा हमें गर्व है कि इस तरह के जमीनी स्तर पर सेवा करने वाले फाउंडेशन की शुरुआत फारबिसगंज की धरती से हुई है। जो इस मुहिम में आए दिन रक्त वीर शामिल होते जा रहे हैं। यह हम सबों के लिए काफी गौरव की बात है। मौके पर ब्लड बैंक उद्घाटन समारोह के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह, डॉक्टर संजीव कुमार यादव, भाजपा नेता संजय कुमार डब्लू, आलोक अग्रवाल, मंटू मलिक सहित बड़ी संख्या में रिलायंस क्लब के मेंबर एवं लाइफ सीवर फाऊंडेशन बिहार के टीम मौजूद थे।

Related posts

बसमतिया पुलिस और एसएसबी की कार्रवाई ब्राउन शुगर के साथ नेपाली नागरिक को किया गिरफ्तार!

जिला पदाधिकारी अररिया के अध्यक्षता में राजस्व विभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई

डॉक्टर की लापरवाही से धर्मेंद्र यादव की गई जान उनके परिजनों को मिले मुआवजा : मनोज सोनी