केंद्रीय गृह मंत्री के बयान के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी का धरना प्रदर्शन

बिहारशरीफ, अन्नू | अस्पताल चौक पर बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति कथित अमर्यादित वक्तव्य के विरोध में आयोजित किया गया।

धरना के दौरान बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव जनार्दन राम, जिला अध्यक्ष शंकर दास और जिला प्रभारी रामदेव चौधरी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के इस बयान ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और समाज के वंचित वर्गों के प्रति असंवेदनशील और जातिवादी मानसिकता को उजागर किया है। नेताओं ने इसे भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान के प्रति अपमान बताया।

Advertisements

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि अमित शाह इस टिप्पणी के लिए संसद और जनता से माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें।

Related posts

हमारी सरकार बनी तो 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जाएगा : तेजस्वी यादव

गौरीचक के नया टोला इलाके में नाला का पानी ओवरफ्लो से ग्रामीण परेशान

सिपारा में अवैध गेसिंग अड्डे का भंडाफोड़