ऑटो सवार बदमाशों ने महिला से लूटे 3 लाख के जेवरात

फुलवारीशरीफ, अजित। पटना में संपतचक रोड में ऑटो सवार बदमाशों ने उस पर सवार एक महिला यात्री से तीन लाख के जेवरात लूट लिया और फरार हो गए. महिला को हथियार का भय दिखाकर मुंह बंद कर दिया और वहां से चंपत हो गए. पीड़ित महिला गौरीचक बाजार के बगल में फतेहपुर की रहने वाली है जो घर पहुंच कर अपने परिवार वालों के साथ थाना पहुंच गई. गौरीचक थाना में महिला ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ 3 लाख के जेवर छीन लिए जाने की शिकायत दर्ज कराई है।

घटना के बारे में फतेहपुर के संजय पांडे की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि वह पहाड़ी पर से ऑटो पर सवार हुई और गौरीचक जाने के लिए चली. बस स्टैंड के आगे अचानक उसे ऑटो पर सवार दो अन्य बदमाश यात्रियों ने हथियार निकाल लिया और उनके शरीर पर के सारे गहने एक-एक करके उतरवा लिए. महिला का आरोप है कि ऑटो चालक भी बदमाशों से मिला हुआ था और उसको उतार कर तेजी से सभी एक साथ भाग निकले।

Advertisements
Advertisements

महिला ने गौरीचक थाना में पुलिस को बताया है कि उसके शरीर पर झुमका पांच जितिया वाला सोने का चैन मंगलसूत्र सहित करीब 3 लाख के जेवरात थे जिसे अपराधों ने लूट लिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच कर रही है. पुलिस क्या पता लगाने में जुड़ गई है कि महिला से ऑटो सवार बदमाशों ने पटना गया संपतचक रोड में कहां पर वारदात को अंजाम दिया और कहां पर उतरकर भाग गए।

Related posts

सर जी डी पाटलीपुत्र हाई स्कूल में अल्यूमिनाई मीट का आयोजन94 बैच के छात्रों ने मचाया धमाल, की पुरानी यादें ताजा हुई

दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार होने वाला बदमाश पकड़ा गया

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों में भी ध्यान दें विद्याथीर् : रणवीर नंदन