गया में गौ सेवा आश्रम की संचालिका संगीता बहन पर हमला, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पटना&sol;गया&comma; अजीत<&sol;strong>। गया जिले के भुसुण्डा स्थित श्री गयागदाधर नंदी गौ आश्रम की संचालिका संगीता बहन पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किए जाने की घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है&period; संगीता बहन निराश्रित और लावारिस गौवंशों की सेवा के लिए जानी जाती हैं&period; नगर निगम भी सड़कों से पकड़े गए गौवंशों को आश्रम में भिजवाता है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>मिली जानकारी के अनुसार 02 सितम्बर 2025 को गौवंश मालिकों में से एक ने रास्ते में संगीता बहन को मारपीट कर घायल कर दिया&period; घटना में उनका चेहरा जख्मी हो गया और दांत तक टूट गए&period; परिजनों का कहना है कि पीड़िता ने इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गया&comma; विष्णुपद थाना और मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत दी है&comma; लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>भारतीय लोकहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुदेव श्री प्रेम ने इस घटना को गंभीर बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है&period; साथ ही राज्य के पुलिस महानिदेशक से दूरभाष पर बात कर मामले की पूरी जानकारी दी है&period; पुलिस महानिदेशक ने गया पुलिस अधीक्षक और संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया है&comma; लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>प्रेम ने अपने पत्र में कहा है कि &OpenCurlyDoubleQuote;बिहार में महिला सुरक्षा को लेकर सरकार करोड़ों रुपये के विज्ञापन छपवाती है&comma; लेकिन धरातल पर हालात शून्य हैं&period; संगीता बहन जैसी समाजसेवी महिला को सरेआम पीटा जाता है और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह&comma; मुख्यमंत्री नीतीश कुमार&comma; पुलिस महानिदेशक बिहार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गया को भी भेजी गई है&period; संगीता बहन को अब तक पुलिस सुरक्षा नहीं मिल सकी है&period; स्थानीय लोगों में प्रशासनिक उदासीनता को लेकर गहरा आक्रोश है और शीघ्र कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>लावारिस गौवंश की सेवा करने वाली संगीता बहन ने कहा है कि आज तक उन्हें सरकार या प्रशासन की ओर से पर्याप्त मदद नहीं मिली है&period; उन्होंने सुरक्षा&comma; दवा और चारे के खर्च के लिए मुआवजे की मांग की है और आश्रम को नियमित सहयोग दिलाने की अपील की है&period; गया नगर निगम से जो भी शहर में पकड़े गए लावारिस गौवंश हैं&comma; उन्हें आश्रम में दिया जा रहा है&comma; पर आश्रम को चलाने के संसाधन सीमित हैं&period; उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>भारतीय लोकहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रख्यात शिक्षाविद् गुरुदेव श्री प्रेम रविवार को गया जिले के भुसुण्डा स्थित फल्गु नदी के किनारे आश्रम पहुंचे थे&period; वहां उन्होंने आश्रम में गौ सेवा के कार्यों का निरीक्षण किया और संचालिका से पूरे मामले की जानकारी ली।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>प्रेम ने दावा किया कि कुछ लोग साजिश के तहत आश्रम को हटाना चाहते हैं और इसलिए संगठित रूप से दबाव बनाया जा रहा है&period; उन्होंने जिला प्रशासन&comma; राज्य के पुलिस महानिदेशक&comma; मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मांग की है कि संगीता बहन तथा आश्रम में काम करने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए&period; को आश्रम में जख्मी गौ वंश की सेवा के लिए डॉक्टर की व्यवस्था की जाए&period;उन्होंने कहा किया दुर्भाग्य है कि प्रधानमंत्री की मां के साथ गाली दी जाती है तो बड़े स्तर पर कार्रवाई होती है लेकिन एक लावारिस गाय वंश की सेवा करने वाली संगीता बहन के साथ मारपीट होती है तो कोई कार्रवाई नहीं होती है कोई सुरक्षा नहीं होती है कोई सुरक्षा नहीं मिल रहा अब तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

गौरीचक में छापामारी, 30 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ चार गिरफ्तार!

मिट्टी की सेहत बचाना सभी का दायित्व, किसानों को हर सुविधा मिलेगा : कृषि मंत्री