अररिया, रंजीत ठाकुर पोक्सो एक्ट मामले में फरार आरोपी के घर बुधवार को भरगामा थाना पुलिस ने कुर्की जब्ती की। मिली जानकारी के अनुसार भरगामा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के जयनगर गांव में फरार आरोपी सत्यम कुमार साह,पिता दिलीप साह के घर पर कुर्की जब्ती की। भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के फरार अभियुक्त सत्यम साह के घर में सरेंडर करने को लेकर पूर्व में इश्तेहार चिपकाया गया था।
इसके बावजूद वह सरेंडर नहीं किया। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। घंटों चले इस कार्रवाई के दौरान एसआइ राजनारायण यादव,रूपा कुमारी के अलावे सशस्त्र बल मौजूद थे।