घर-घर जाकर कालाजार मरीजों की खोज करेंगी आशा

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पटना&comma; &lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;<&sol;strong> कालाजार उन्मूलन के निर्धारित लक्ष्य को बिहार ने प्राप्त कर लिया है। प्राप्त उन्मूलन के लक्ष्य को बरकरार रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में कालाजार रोगियों की पहचान के लिए घर-घर खोजी अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान रोहतास&comma; कैमूर&comma; गया&comma; औरंगाबाद&comma; अरवल एवं जमुई जिलों को छोड़कर राज्य के शेष 32 जिलों में चलाया जाएगा&vert; अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कालाजार वीएल&comma; एचआईवी वीएल&sol;पीकेडीएल &lpar; चमड़ी का कालाजार &rpar; के संभावित रोगियों की पहचान की जाएगी। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इसको लेकर वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार सिन्हा ने पत्र जारी कर सभी 32 जिलों के जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को निर्देश दिया है। कालाजार प्रभावित जिलों में वर्ष 2021&comma; 2022&comma; 2023&comma; 2024 एवं नवंबर 2025 तक में प्रतिवेदित कालाजार मरीजों के घर के 500 मीटर के परिधि में 200 से 250 घरों में घर-घर कालाजार रोगी खोज अभियान दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में चलाया जाएगा। ज्ञात ही यह अभियान रोहतास&comma; कैमूर&comma; गया&comma; औरंगाबाद&comma; अरवल एवं जमुई जिलों में नहीं चलाया जायेगा&vert;<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>आशा कार्यकर्ताओं का किया जाएगा क्षमतावर्धन &colon;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>अभियान को सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए पिरामल संस्था के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण में कालाजार के लक्षणों की पहचान&comma; मरीजों की रिपोर्टिंग प्रक्रिया तथा जांच एवं उपचार से संबंधित प्रोटोकॉल पर विशेष जानकारी दी जाएगी।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र की लगभग 1000 की जनसंख्या अथवा 250 घरों में संभावित मरीजों की खोज का कार्य सौंपा जाएगा। इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा&comma; जिसमें कार्यक्षेत्र&comma; लक्षित घरों की संख्या&comma; फॉलोअप तिथि और रिपोर्टिंग प्रक्रिया को स्पष्ट किया जाएगा।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>अभियान का उद्देश्य और अपेक्षित परिणाम<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार&comma; इस खोजी अभियान का मुख्य उद्देश्य कालाजार संक्रमण के किसी भी संभावित नए मामले की समय रहते पहचान और उपचार सुनिश्चित करना है&comma; ताकि पुनः संक्रमण के खतरे को न्यूनतम किया जा सके। विभाग का मानना है कि यह कदम राज्य में कालाजार उन्मूलन की दिशा में सतत निगरानी और नियंत्रण को मजबूत करेगा।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन