आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने कला से किया रूस के राष्ट्रपति का अनोखा स्वागत

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पटना&comma; &lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;<&sol;strong> भारत और रूस के बीच हो रहे 23वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के अवसर पर देश के चर्चित इंटरनेशनल सैंड व लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने 05 दिसंबर को रूस के राष्ट्रपति के भारत आगमन पर अपनी अनूठी कला के माध्यम से विशेष स्वागत किया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>23वें भारत–रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के अवसर पर इंटरनेशनल लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने दुनिया की सबसे छोटी 3 सेमी वाली लीफ आर्ट पर भारत–रूस की मित्रता का अनोखा प्रतीक बनाया है। इस खास कलाकृति में दोनों देशों के झंडों के साथ &&num;8216&semi;Long Live Friendship&&num;8217&semi; और रूस के राष्ट्रपति के लिए &OpenCurlyQuote;Welcome to India’ संदेश उकेरा गया है। यह रचना मधुरेंद्र की 10&comma;000वीं लीफ आर्ट है&comma; जो भारत–रूस की मजबूत दोस्ती को समर्पित है। लीफ आर्ट सिर्फ कला नहीं यह संदेश है।दोस्ती जिंदाबाद&excl;<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इंटरनेशनल लीफ मधुरेंद्र ने लगभग 5 घंटे के कठिन परिश्रम के बाद मात्र 3 सेंटीमीटर आकार वाले पीपल के हरे पत्ते पर एक अत्यंत बारीक और सूक्ष्म कलाकृति तैयार की। इस कलाकृति में भारत और रूस के राजकीय झंडों को दर्शाते हुए&comma; दोनों देशों की दोस्ती को उजागर किया गया है। साथ ही पत्ते पर &OpenCurlyDoubleQuote;Long Live Friendship” और &OpenCurlyDoubleQuote;Welcome to India for the President of Russia” जैसे संदेश लिखकर भारत–रूस मैत्री संबंधों का प्रतीकात्मक चित्रण किया गया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>विशेष बात यह है कि मधुरेंद्र कुमार की यह रचना उनके कलात्मक सफर का 10&comma;000वाँ लीफ आर्ट है&comma; जो उनके दीर्घकालिक समर्पण और सृजनात्मकता का महत्वपूर्ण पड़ाव है। अपनी इस प्रस्तुति में उन्होंने शिखर सम्मेलन के अवसर पर भारत की ओर से रूस के राष्ट्रपति के स्वागत का संदेश दिया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>मधुरेंद्र कुमार अपनी पत्ता कलाकृतियों के माध्यम से देश–विदेश की प्रमुख घटनाओं&comma; सामाजिक मुद्दों और प्राकृतिक आपदाओं पर सकारात्मक संदेश देने के लिए जाने जाते हैं। उनकी लीफ आर्ट शैली सूक्ष्मता&comma; धैर्य और संदेशात्मक अभिव्यक्ति के लिए सराही जाती है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए