प्रमुख छठ घाटों पर जांच व टीकाकरण का होगा इंतजाम, विशेष मेडिकल टीम होगी प्रतिनियुक्त

अररिया(रंजीत ठाकुर): जिले में लोकआस्था का महापर्व छठ सोमवार से शुरू हो चुका है। महामारी के खतरों के बीच आयोजित इस महापर्व को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने रविवार को जिले में संचालित विशेष टीकाकरण अभियान की सफलता पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को बधाई दी। गौरतलब है कि अभियान के तहत जिले में 68, 695 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसमें 28, 747 लोगों को टीका का पहला व 40, 207 लोगों को टीका की दूसरी डोज लगायी जा सकी। टीकाकरण के मामले में बेहतर उपलब्धि के लिये विभागीय अधिकारी के प्रयासों की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने महापर्व के दौरान छठ घाटों पर महामारी के खतरों से बचाव को लेकर सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

छठ घाटों पर जरूरी सुरक्षात्मक उपायों पर अमल का निर्देश :

जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि महापर्व के दौरान आम लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन को लेकर जागरूक किया जाना जरूरी है। आम जिलावासियों को छठ महापर्व की शुभकामना देते हुए जिलाधिकारी ने संक्रमण के प्रसार की संभावना को देखते हुए जरूरी सुरक्षात्मक उपायों पर अमल करने की अपील की। उन्होंने महापर्व के दौरान 10 साल से कम उम्र के बच्चे व सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य रोग से ग्रसित 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को छठ घाट पर जाने से परहेज करने को कहा। महामारी के खतरों से बचाव के लिये उन्होंने टीकाकरण को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रमुख छठ घाटों पर कोरोना जांच व टीकाकरण का इंतजाम उपलब्ध कराया जाये। ताकि छूटे हुए लोग आसानी से अपना टीकाकरण करा सकें। डीएम ने कहा कि सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व महिला व पुरुष पुलिस के जवान तैनात किये जायेंगे। प्रमुख छठ घाटों पर किसी आपात स्थिति से निपटने के लिये एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व स्थानीय स्तर पर उपलब्ध गोताखोरों की मदद ली जायेगी। प्रमुख छठ घाटों पर एंबुलेंस के साथ विशेष मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त किये जाने का आदेश उन्होंने दिया। इसके साथ ही माइकिंग के जरिये घाटों पर लगातार कोरोना अनुरूप व्यवहार को लेकर लोगों को जागरूक किये जाने का निर्देश उन्होंने दिया।

Advertisements

चिह्नित प्रखंडों में संचालित होगा विशेष अभियान :

सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने बताया कि जिले के प्रमुख 90 घाटों पर कोरोना जांच व टीकाकरण को लेकर जरूरी इंतजाम उपलब्ध होंगे। प्रमुख घाटों पर विशेष मेडिकल टीम एंबुलेंस सेवा के साथ तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि बचे हुए लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आगामी 15 नवंबर से जिले के चिह्नित तीन प्रखंडों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर विशेष टीकाकरण अभियान का संचालन किया जायेगा। इसमें जोकीहाट, पलासी व रानीगंज प्रखंड का नाम शामिल है। जहां टीकाकरण दल घर-घर जाकर टीका से वंचित लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का प्रयास करेगा। अभियान सफल होने पर इसे अन्य दूसरे प्रखंडों में भी अपनाया जायेगा। ताकि जिले में शतप्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जा सके।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव