गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पटनासिटी&comma; &lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;<&sol;strong> गुरु गोबिंद सिंह महाविद्यालय में दो-दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय के आदेशानुसार निर्धारित कार्यक्रम के तहत अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-2026 दो दिवसीय इंटर कॉलेज वेट लिफ्टिंग और पवार लिफ्टिंग टूर्नामेंट का आयोजन की शुरुआत की गई। इस प्रतियोगिता में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के BD College&comma; Commers College&comma; SGGS College&comma; RLS College&comma; AN College एवं अन्य महाविद्यालय के खिलाडियों भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय में स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना कर एवं दीप प्रज्ज्वलित के साथ प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ कनक भूषण मिश्र ने किया। खेल प्रभारी डॉ सुनील कुमार ने इस कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया तथा सभी शिक्षक एवं प्रतियोगियों स्वागत किया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रो&period; डॉ&period; सुबोध कुमार को मंच पर आमंत्रित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता में आए दूसरे महाविद्यालय से आए सभी प्रतिभागियों का स्वागत है। आगे अपने महाविद्यालय के गौरव रूप में देखते हुए खेल कूद में हर साल महाविद्यालय की उपलब्धि को याद किया और बताया कि अपने महाविद्यालय के खिलाड़ी हर खेल में विजय प्राप्त करते रहें हैं। खेल-कूद प्रभारी डॉ सुनील कुमार की प्रशंसा करते हुए प्राचार्य महोदय से निवेदन किया कि इस तरह के आयोजन को और आगे बढ़ाने में और मदद करें। अंत में सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए खेल भावना को बनाए रखने की बात कही। आगे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ कनक भूषण मिश्र ने सभी स्वागत करते हुए अभिनंदन किया। बहुत हर्ष की बात है कि श्री गुरु गोबिंद सिंह महाविद्यालय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। ये प्रतियोगिता हर साल होते आ रहा है&comma; जो हमेशा की तरह सफल रहा और आगे भी सफल रहेगा।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>प्रतियोगिता में आए विभिन्न महाविद्यालय के प्रतिभागी सबको शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि आज के जीवन शैली में खेलकूद बहुत जरूरी है ये स्वस्थ रहने के लिए बहुत जरूरी है। खेलकूद प्रभारी को प्रोत्साहित करते हुए इनके कार्य की प्रशंसा भी किए। महाविद्यालय खेलकूद के हर प्रतियोगिता में हमेशा अव्वल हो रहा है। आगे भी खेलकूद विभाग महाविद्यालय का पताका लहराते रहेंगे। अंत प्राचार्य महोदय ने कहा कि खेल भावना से मन शांत होता है&comma; खूब खेलिए स्वस्थ रहिए। अपने महाविद्यालय का नाम रौशन करें। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विवेक कुमार&comma; कुंदन राज एवं नेहा रानी हैं।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के सभी संकाय के शिक्षक प्रो&period; डॉ सुबोध कुमार सिंह&comma; डॉ करुणा राय&comma; डॉ संजय श्रीवास्तव&comma; डॉ अनिल कुमार सिंह&comma; डॉ पुष्पा सिन्हा &comma; डॉ उमेश सिंह&comma; डॉ एस टी असलम&comma; डॉ अब्बास&comma; डॉ जन्मेजय&comma; डॉ शहाबुद्दीन अहमद&comma; डॉ प्रकाश कुमार&comma; डॉ अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी&comma; डॉ सुशील कुमार&comma; डॉ निशिकांत कुमार&comma; डॉ मनोज कुमार&comma; डॉ अनिशा कुमारी&comma; डॉ चंचला कुमारी&comma; सीमा कुमारी&comma; इंद्रजीत जी&comma; आदि उपस्थित थे इसके अलावा महाविद्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित थे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए