वंडरलैंड एकेडमी डुमरिया में वार्षिक परीक्षा फल घोषित

गया(अरुणजय प्रजापति): शनिवार को वंडरलैंड एकेडमी डुमरिया में वर्ग पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। जिसमें लक्ष्मी कुमारी( वर्ग पहली) राकेश कुमार (वर्ग दूसरी) रितिक कुमार (वर्ग तिसरी) आकाश कुमार (वर्ग चार) बबीता कुमारी (वर्ग 5) नीतू कुमारी (वर्ग 6) सत्यम कुमार( वर्ग 7) एवं नाज फातमा (वर्ग 8) को प्रथम स्थान प्राप्त हुए जिन्हें मेडल एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया और आगे बेहतर करने की बात कही गई।

Advertisements

इस बीच विद्यालय के प्रधानाध्यापक व निर्देशक संदीप अग्रवाल उपप्रधानाध्यापक राजेश अग्रवाल सहायक शिक्षक नजर उद्दीन अंसारी,अनिल कुमार, सुजीत कुमार ,ओसामा खान, नसीम आलम, सुशांत कुमार एवं सहायक शिक्षिका रुखसाना परवीन फरजाना खातून एवं खुशबू कुमारी उपस्थित थे।

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास