14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेजे गए अनंत सिंह

फुलवारीशरीफ, अजित। मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को मोकामा में हुए गोली कांड मामले में शुक्रवार को बाढ़ कोर्ट में सरेंडर करने के बाद कोर्ट के आदेश पर उन्हें बेउर जेल भेजा गया. कुछ माह पहले ही अनंत सिंह को सभी मामलों में बड़ी करने के बाद बेउर जेल से रिहा किया गया था. बेवर जेल के पास अनंत सिंह को ले जाने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को लगाया गया था. अनंत सिंह एक स्कॉर्पियो में आगे पीछे कई पुलिस कर्मियों की स्कॉर्पियो के साए में पहुंचे. अनंत सिंह को बेउर जेल जाने के क्रम में बड़ी संख्या में समर्थक भी उनके काफिले में पीछे-पीछे जेल गेट पहुंच गए थे. जेल गेट से अंदर ले जाने के क्रम में सैकड़ो समर्थकों की भीड़ के बीच पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत के बाद समर्थकों को बाहर निकलना पड़ा।

मोकामा में हुए गोलीकांड के बाद बिहार की सियासत में हलचल मच गई है. शुक्रवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह ने पटना के बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उन्होंने वकीलों की उपस्थिति में आत्मसमर्पण किया।

Advertisements

अनंत सिंह के नाम से पहले मंगलवार को मोकामा के नौरंगा इलाके में हुई गोलीबारी का मामला सामने आया था.मोकामा गोलीकांड में पटना पुलिस ने पूर्व विधायक अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। इतना ही नहीं अनंत सिंह पर पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की करने, अभद्र व्यवहार, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने जैसे आरोप लगाए गए हैं।बताया जाता है की पटना पुलिस उनकी गिरफ्तारी की तैयारी में थी। इसके लिए सुबह से ही तैयारी चल रही थी। कई थानों की फोर्स भी अनंत सिंह के गांव में जाने वाली थी। लेकिन, उन्होंने सबकों चौकाते हुए बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया. बाढ़ कोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच अनंत सिंह को पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल पहुंचा दिया गया है. वही बेउर जेल के गेट पर बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थको ने साफ कहा की अनंत सिंह बड़े नेता हैं और वह डरने वाले नहीं है. अनंत सिंह किसी से भी नहीं डरते हैं. कानून का सम्मान करते हुए उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई