तलवाड़ा, प्रवीन सोहल। सीमावर्ती गांव अमरोह के निवासियों ने गौशाला में चोरी करते चार युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। तलवाड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। तलवाड़ा थाने में महिला सरपंच के पति सुरेश कुमार ने दिए बयानों में कहा कि पिछले कुछ दिनों से गांव में रात के समय कुछ संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे थे।
गांव और आसपास के इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग हैरान हैं. साम करीब साढ़े तीन बजे उन्हें स्वां नदी के किनारे गौशाला से आवाजें आने की सूचना मिली। जब वे गांव के प्रमुख लोगों के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने गौशाला के अंदर रखी टोका मशीन से लगे इंजन को खोलकर चारों लोगों को रंगे हाथों काबू कर लिया। जिसकी सूचना तलवाड़ा पुलिस को दी गई।
तलवाड़ा थाना प्रमुख हरजिंदर सिंह खुद मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान बलजीत सिंह पुत्र राजिंदर सिंह निवासी नंगल खनोडा पंकज कुमार पुत्र मुंशी राम और अभिषेक पुत्र राज कुमार निवासी अमरोह और साहिल कुमार पुत्र सुच्चा सिंह निवासी बटवाड़ा थाना तलवाड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।