रूपेश हत्याकांड के सभी आरोपी बरी

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है 2021 में हुए इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रूपेश हत्याकांड में कोर्ट ने मुख्य आरोपी ऋतुराज समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है।इसके साथ ही पटना पुलिस की थ्योरी बुरी तरह से फेल हुई है।बताते चलें कि रूपेश हत्याकांड के बाद पटना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर ऋतुराज तथा उनके साथियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पटना पुलिस के द्वारा इस मामले में बड़े सफेदपोशों को बचाने की प्रयास की चर्चा हुई थी।लेकिन तब पटना पुलिस ने इसे नकार दिया था।आज कोर्ट के फैसले ने यह साबित कर दिया कि कहीं ना कहीं पटना पुलिस ने रूपेश हत्याकांड के असली गुनहगारों को बचाने का प्रयास किया था।मिली जानकारी के अनुसार पटना के चर्चित इंडिगो स्टेशन इंचार्ज रूपेश हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला आया है।

इस हत्याकांड के चारों आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है। हत्याकांड के चारों आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था। कोर्ट ने आज फैसला देते हुए कहा कि चारों के खिलाफ पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है। आरोपियों को बरी किया जाता है। पटना सिविल कोर्ट ने यह बड़ा फैसला सुनाया है। पटना के पुनाई चक इलाके में 12 जनवरी 2021 को इंडिगो मैनेजर रूपेश की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्याकांड चर्चित हुआ था। पीएमओ तक मामला गया था। मामले में 350 पेजों का आरोप पत्र पुलिस ने दाखिल किया था। चारों आरोपियों ऋतुराज, सौरभ, पुष्कर और आर्यन जायसवाल को बरी कर दिया गया है।

Advertisements

2021 का रूपेश हत्याकांड काफी चर्चित और विवादित घटना के तौर पर याद किया जाएगा। उस समय रूपेश सिंह हत्त्याकांड की सीबीआई जांच की मांग तेजी से उठी थी। बहुचर्चित इंडिगो मैनेजर रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड में आरोपी ऋतुराज के परिवारजनों के साथ साथ पीड़ित रुपेश के परिवार के लोग भी लगातार इस हत्त्याकांड की CBI जांच की मांग कर रहे थे. मामले में हत्त्याकांड को लेकर पुलिसिया जांच पर कई राजनैतिक दल के अलावा एक दर्जन से ज्यादा सामाजिक संगठनों के द्वारा लीपापोती का आरोप लगाया गया था। साथ ही CBI जांच की माग भी उठी थी ,, सामाजिक संगठनों ने राजधानी पटना के पॉश इलाके में हुए इस हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए बिहार की नीतीश सरकार से रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड की सीबीआई जांच की सिफारिश जल्द से जल्द करने की जोरदार मांग उठाई थी आज सभी आरोपी साक्ष्य के अभाव में बड़ी हो गए।

Related posts

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा