एआईएमआईएम का खुला चुनाव कार्यालय

फुलवारी शरीफ, अजित : गुरुवार को फुलवारी शरीफ के कर्बला मोड़ के पास एआईएमआईएम पार्टी का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी हुआ और मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुआ.एआईएमआईएम पार्टी मे पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार फारूक आजम ने कहा की एन डी ए और इण्डिया दोनों ही गठबंधन के उम्मीदवारों की नींद हमने उड़ा दी हैं. हर वर्ग के लोगों का भरपूर समर्थन उन्हे मिल रहा हैं. स्थानीय मुद्दों और समस्याओ के समाधान के लिये पाटलिपुत्र की जनता से जो इतने कम समय मे प्यार मिल रहा हैं उससे अभिभूत हूं और इस बार पाटलिपुत्र से भारी बहुमत से जनता एआईएमआईएम उम्मीदवार के रूप मे संसद भेजेगी. लगातार हुए जनता के बीच घूम रहे हैं और उन्हें लोकल होने का पूरा फायदा मिल रहा है.

Advertisements

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन,पार्टी के संयोजक मोहम्मद सोनू, लडडन भाई, तमंनु भाई, शब्बीर भाई, ,सद्दाम , फैजी , चाँद , मनीष पासवान ,नीतीश कुमार सतीश कुमार ,अवधेश पासवान, दिनेश महतो, गुड्डू मांझी ,समर राजपूत, अविनाश कुमार राजपूत, मोहम्मद समीर मोहम्मद लकी मोहम्मद फरजान मोहम्मद अरशद मोहम्मद अदनान शिवम श्रीवास्तव शादाब आलम शारिक तनवीर मलिक मोहम्मद फैज सौबि आलम, मोहम्मद नूर नसीरुद्दीन मुनारी यादव महताब आलम समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी