इंटर नेशनल नर्सिंग डे पर एम्स निदेशक ने की घोषणा, सभी विषयों में एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम बढ़ाएंगे

फुलवारी शरीफ, अजित। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) पटना में , आज एम्स पटना नर्सेज यूनियन ने,अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया इस कार्यक्रम का उद्घाटन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रोफेसर (डॉ) जी. के. पाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया. निदेशक ने कहा कि वे सभी विषयों में एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम बढ़ाएंगे. उन्होंने बताया कि इन-सर्विस उम्मीदवारों के लिए सीटें आरक्षित होंगी, नर्सिंग में योग पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा, नर्सिंग में अनुसंधान को नैदानिक सेवाओं में लागू किया जाएगा. एम्स पटना की नर्सिंग प्रणाली सभी राष्ट्रीय संस्थानों के लिए एक आदर्श होगी, नर्सेज वीक में आयोजित रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 182 यूनिट रक्तदान होने पर नर्सेज की सराहना की.साथ ही अंर्तराष्ट्रीय नर्सेज सप्ताह के दौरान हुए खेल के विजेताओं को भी सम्मानित किया.

एम्स पटना के अधिष्ठाता डॉ प्रेम कुमार व डिप्टी डायरेक्टर (एडमिन) डॉक्टर आसिम सरफराज ने नर्सो को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने 18वीं शताब्दी में सांख्यिकी के महत्व की शुरुआत की थी जो आज भी प्रासंगिक है.

मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. त्रिभुवन कुमार ने कहा, नर्सें अस्पताल की रीढ़ हैं, उनकी मांगों पर विचार किया जाना चाहिए क्योंकि वे बहुत समर्पित हैं और कई लोगों की जान बचा रही हैं.

Advertisements

एम्स पटना के मुख्य नर्सिंग अधिकार रतीश नायर ने इस वर्ष की थीम “आवर नर्सेज अवार फ्यूचर द इकनोमिक पावर ऑफ केअर “के बारे में बताया. उन्होंने नर्सिंग की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटिंगेल की संक्षिप्त जीवन के बारे में ओर उनके दुवारा किये गए कार्यो के बारे में बताया.

इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार भदानी ,डॉ प्रीताजली डॉ दिवेन्दु भूषण उपस्थित रहे , एम्स पटना नर्सेज यूनियन के अध्यक्ष रनीश लॉरेंस ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस की बधाई दी.

एम्स पटना नर्सेज यूनियन के जनरल सेक्रेटरी इंदरजीत सिंह यादव के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इरशाद खान तपेन्द्र यादव, मनोज शर्मा, ,लिमा पीजी , विशांत , सुरभि , आरती सिंह जियालाल ,सुनुमोल ,स्नेहा सिंह मुंडा , कश्यप ,सुनील मालव,सत्यभामा,रवि गक्कड़, सतीश , सूरज,सांवर, थॉमस , निखिल , सिनोज ,राकेश, मनीष गुप्ता, अमित मित्तल ,कविता, श्रवण , सिंधु , प्रियंका , अशोक ढाका, ,को बधाई दी।

Related posts

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन

जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा, दिया जरूरी निर्देश