कृषि पदाधिकारी नरपतगंज ने फुलकाहा थाना में अवैध कारोबारी पर कराया मामला दर्ज

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">अररिया&lpar;रंजीत ठाकुर&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> फुलकाहा थाना पुलिस ने नरपतगंज कृषि पदाधिकारी के द्वारा अवैध रासायनिक खाद कारोबारी के विरुद्ध दिए आवेदन पर मामला दर्ज कर बुधवार को दो व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया। बताते चलें कि मंगलवार को फुलकाहा एसएसबी द्वारा सूचना के आधार पर 100 बोरा यूरिया खाद से लादे बोलोरो पिकअप वैन एवं चालक लक्ष्मण कुमार यादव सहित एक कारोबारी हरिनंदन प्रसाद गुप्ता को पकड़ने में सफलता पाई थी। खाद सहित उक्त दोनों व्यक्ति को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी फारबिसगंज&comma; सुभांशु कुमार को सुपुर्द किया था। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने जांच उपरांत नरपतगंज कृषि पदाधिकारी राजेश्वर सिंह को मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया&comma; निर्देश के आलोक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने फुलकाहा थाना पुलिस में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। पदाधिकारी ने कहा जब्त खाद की सैंपल जांच कराया जाएगा&comma; जांच में अगर खाद नकली साबित हुआ तो एक और मामला दर्ज होगा। वहीं स्थानीय किसानों की माने तो किसानों के साथ खाद विक्रेता नकली व अवैध तरीके से बेचकर किसानों को परेशान व बर्वाद करने में लगे हैं।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक