गौरीचक में विकास ऊर्फ चोचो की हत्या के बाद पोस्टमार्टम से शव संपतचक पहुंचने पर दोबारा परिजनों ने लगाया जाम

फुलवारी शरीफ : रविवार को दिनदहाड़े पटना के गौरीचक इलाके में पटना गया मुख्य मार्ग पर फिल्मी स्टाइल में घेर कर एक बाइक सवार अपराधी प्रवृत्ति के युवक विकास कुमार उर्फ चोचो को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला था. मृतक के परिजन डेड बॉडी के साथ सुबह में भी सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किए थे.वहीं दोपहर बाद जब उसका शव का पोस्टमार्टम करा कर वापस परिजन संपतचक पहुंचे तब दोबारा संपतचक ब्लॉक के सामने सड़क पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया गया. आक्रोशित परिजनों ने पुलिस के खिलाफ हत्याकांड को अंजाम देने वाले लोगों को बचाने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा.

लोगों को समझाने पहुंचे गोपालपुर थानेदार जावेद खान के साथ मृतक के परिवार की महिलाएं हाथापाई करने लगी इसके बाद माहौल और भी खराब (तनावपूर्ण ) हो गया. उग्र प्रदर्शनकारी पुलिस से भीड़ गए और काफी देर तक वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने गोपालपुर थाना पुलिस के वाहनों पर भी हमला कर दिया.संपतचक में भारी बवाल की सूचना पाकर रामकृष्ण नगर पुनपुन परसा बाजार गौरीचक जीरो माइल और आसपास के कई थानों की पुलिस पहुंची. देर शाम करीब डेढ़ घंटे तक हो हंगामा के बाद किसी तरह समझा बुझा कर पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को अस्वस्त किया कि जिन लोगों का नाम हत्याकांड में देना चाहते हैं लिखित एफ आई आर दर्ज कराएं,इसके बाद सड़क जाम समाप्त किया गया.

Advertisements
ad3

पुलिस के मुताबिक विकास उर्फ चोचो पर हत्या बलात्कार समेत कई संगीन मामले चल रहे थे. इतना ही नहीं पटना सिटी के अपराधियों के साथ मिलकर जेल में रहते हुए भी हत्या की सुपारी देने का मामला सामने आ चुका था. पुलिस के मुताबिक मृतक के पिता गोरख राय ने स्थानीय रामकुमार राय , मदन कुमार, प्रकाश कुमार कामु राय चंदन कुमार विमलेश सिंह सहित अन्य के खिलाफ हत्याकांड मे नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. गोरख राय ने पुलिस को बताया है कि नामजद लोगों से उनका पूर्व में केस मुकदमा चल रहा है. जिस केस मुकदमे को समझौता करने के लिए ही फोन करके विकास को बुलाया और साजिश रच कर उसकी हत्या कर दी गई.

Related posts

तरूणोदय ग्लोबल स्कूल में बच्चों का होली मिलन समारोह

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट