अभाविप के कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव आंबेदकर जयंती मनाकर मिठाइयां बांटी

अररिया, रंजीत ठाकुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) इकाई फारबिसगंज में नगर कार्यकारणी सदस्य सूर्यानंद के नेतृत्व में डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजली अर्पित कर साथ ही बस्तियों में हलवा बांटा।

फारबिसगंज इकाई के कार्यकर्ताओं ने बस्तियों में जाकर बच्चे व लोगों को हलवा व मिठाइयां वितरित किया। पुर्व विभाग सह संयोजक व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आकाश कुमार ने बताया कि बाबा साहेब ने संविधान के रूप में देश को एक पवित्र ग्रंथ भेंट किया, जो सर्वोच्च मार्गदर्शक है। भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर ने आजादी के बाद देश को एकसूत्र में पिरोकर एक नई ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए ऐसे संविधान का निर्माण किया जो विश्व के लिए मिसाल बन गया। बाबा साहेब का पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित था।

Advertisements
ad3
Advertisements
ad5

प्रदेश कार्यकारणी शिवम साह ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए डॉ. अंबेडकर ने जो कार्य किए, वे आज भी प्रेरणादायक है।आधुनिक भारत के राष्ट्र निर्माताओं की अग्रणी पंक्ति में रहे डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचार छात्रों को सामाजिक न्याय, बंधुत्व और समानता की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं इस कार्यक्रम में मौजूद नगर सह मंत्री अनिकेत,कार्यकारणी सदस्य सूर्यानंद,राज, राहुल, शिवम आकाश, अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

शिक्षिका से मोबाइल, पर्स और सोने की चेन छीनकर फरार हुए बदमाश

पुलिस को बड़ी सफलता, कई गंभीर मामलों में वांछित कुख्यात राजू नट गिरफ्तार!

हारून नगर में मस्जिद में जुमा नमाज के वक़्त पहलगाम में हुई आतंकी हमले क़ी निंदा क़ी गयी