अभाविप ने जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्राओं से अवैध वसूली का किया विरोध

बिहार(न्यूज़ क्राइम 24): सरकार के नियमानुसार स्नातक एवं स्नातकोत्तर में छात्राओं से किसी प्रकार की राशि नहीं लेने का प्रावधान है। लेकिन इसके बावजूद भी जेडी विमेंस कॉलेज, पटना में स्नातक द्वितीय वर्ष के सभी छात्राओं से प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर अवैध रूप से ₹400 की राशि ली जा रही है। इस प्रकार की राशि लेने के संदर्भ में ना ही विश्वविद्यालय और ना ही राज्य सरकार कि ओर से किसी प्रकार की चिट्ठी जारी की गई है। ओर न ही महाविद्यालय प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की छात्राओं को नोटिस दी गई है। फिर भी महाविद्यालय सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए छात्राओं का आर्थिक शोषण करने पर तुली हुई है।अभाविप का एक शिष्टमंडल जब महाविद्यालय प्रशासन से इस संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगा गया तो उन्होंने कॉलेज की व्यवस्था बनाने के लिए छात्राओं से शुल्क लिए जाने का हवाला देते हुए बचने का प्रयास किया।

Advertisements

काॅलेज व्यवस्था एवं प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर छात्राओं को धोखे में रखकर प्रत्येक वर्ष शुल्क का उगाही करना कहां तक उचित है। ऐसे लोग महाविद्यालय परिसर को भ्रष्टाचार के अंधकार में ले जाने का प्रयास कर रहा है। ऐसे भ्रष्टाचार सं संबंधित विषय को लेकर जो छात्राएं आगे आकर आवाज उठाने का प्रयास करती है तो उन्हें महाविद्यालय प्रशासन की ओर से रिजल्ट एवं करियर खराब करने की धमकी दी जाती है, जो यह सरासर अनुचित है। इस मुद्दे को लेकर छात्राओं ने काॅलेज प्रशासन के खिलाफ पुरजोर हंगामा भी किया। इस विषय के आलोक में अभाविप का एक प्रतिनिधिमंडल पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा ओर इस प्रकार से हो रहे अवैध वसूली को कड़ाई से तत्काल रोक लगाते हुए छात्राओं से वसूली गई राशि उन्हे वापस करने की मांग की गई। इस प्रतिनिधिमंडल मंडल में प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सिनेट सदस्य आलोक तिवारी, विभाग संयोजक शशी कुमार, अभिषेक मिश्रा एवं प्रशांत गौतम शामिल थे।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन