पटना में एक युवक की गला रेतकर हत्या, रेलवे लाइन पुल के नीचे मिला शव

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र में एक युवक की हाथ पैर बांधकर गला रेत कर हत्या करके शव को रेलवे लाइन पुल के नीचे फेंक दिया गया। अपराधियों ने युवक की दर्दनाक मौत गला रेतकर दिया है।

Advertisements

हत्या की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पटना के मसौढ़ी एसडीपीओ-2 महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को रविवार सुबह रेलवे लाइन पुल के नीचे एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। युवक की उम्र करीब 26 या 28 वर्ष है। इसकी पहचान नहीं हो सकी है।उन्होंने बताया कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। युवक के पास या घटनास्थल पर ऐसी कोई भी ऐसा चीज बरामद नहीं हुई है, जिससे उसकी पहचान की जा सके। डॉग स्कॉड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या बीती रात कर के अपराधियों द्वारा रेलवे लाइन के किनारे पुल के नीचे फेंका गया है।

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती