ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, विधायक और भाकपा माले नेताओं ने जताया शोक

फुलवारी शरीफ, अजीत : रघुनाथपुर और डुमरांव स्टेशन के बीच ट्रेन से गिरकर फुलवारी प्रखंड के अधपा निवासी अमरजीत कुमार (30 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई.अमरजीत स्व. विनोद रविदास के इकलौते पुत्र थे और बाहर काम करने के बाद घर लौट रहे थे. घटना की सूचना जैसे ही परिवार को मिली, घर में कोहराम मच गया.होली पर्व पर घर लौटने के दौरान हुए हादसे के बाद अधपा गांव में मातम पसर गया.

बुधवार को शव का बक्सर में पोस्टमार्टम कराकर फुलवारी के जानीपुर थाना के अधपा गांव लाया गया, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इस दुखद घटना पर स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और सरकार से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की.

Advertisements

इधर, भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास के नेतृत्व में एक 5-सदस्यीय टीम अधपा गांव पहुंची. टीम में भोला चौधरी, मो. गोरख भाई, रंजन दास और छोटे शर्मा शामिल थे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिया कि भाकपा माले इस कठिन समय में उनके साथ है

गुरुदेव दास ने भी सरकार से मांग की कि मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाए ताकि परिवार को आर्थिक संबल मिल सके.

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती