संपतचक में लग्जरी वाहन में रखा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, तीन शातिर धंधे बाज पकड़े गए

फुलवारी शरीफ, अजित . पटना के संपतचक के कनौज़ी गाँव इलाके में लग्जरी वाहन में भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब भरे हुए पड़े मिले जिसे गुप्त सूचना मिलने पर मध्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ लिया. पुलिस ने शराब और वाहनों को जप्त करते हुए तीन शातिर धंधे वालों को भी पकड़ लिया है. जिनमे मनीष कुमार खेमनीचक, आदित्य पासवान जगनपुरा, अशोक कुमार बेईमान टोला कनौजी शामिल हैँ यह लोग शराब के तस्करी के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं. उत्पाद मोहम्मद निषेध विभाग के अधिकारी के मुताबिक सम्पत चक के गोपालपुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई.कनौजी गाँव (स्टेडियम रोड के पास) अजीत कुमार निरीक्षक मध निषेध के नेतृत्व में छापेमारी की गई.

Advertisements

छापेमारी में कुल 1146 पीस टेट्रा पैक 12 बोतल रम कुल 1153 पीस (213.000 लीटर )विदेशी शराब की मात्रा पकड़ा गया.जप्त वाहन हौंडा सिटी रजिस्ट्रेशन BROI BV-2255 हैं. शराब का अनुमानित मूल्य लगभग २ लाख रूपये है.

Advertisements

Related posts

संकट मोचन हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हनुमान जी की नगर भ्रमण यात्रा मैं उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब

कड़कड़ाती ठंड व लगे कोहरे में भी मध्य विद्यालय नवाबगंज में बच्चों की संख्या में वृद्धि

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग रहेगा मुस्तैद