अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सूरसर मार्ग स्थित बलूवाही पुल के समीप आज मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे पश्चिम दिशा से आ रहे टेंपो एवं पूरब दिशा से जा रहे बाइक सवार का आमने सामने टक्कर हो गया जिसमें बाइक चालक सहित टेंपो पर सवार कई लोग जख्मी हो गए।
मौके पर स्थानीय लोगों ने पहुंचकर सभी जख्मी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया तो वहीं टेंपो चालक टेंपो लेकर 10 फीट नीचे धार में जा गिरा। मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक भंगही पंचायत वार्ड संख्या एक चैनपुर निवासी चंदू राम का पुत्र मनीष कुमार राम बताया गया है जो फ्लिपकार्ट विजार्ड कंपनी में कोरियर का काम करता है।
घटना की जानकारी मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा फुलकाहा थाना पुलिस को दिया गया। फुलकाहा थाना पुलिस ने घंटों बाद पहुंचकर टेंपो और बाइक को कब्जे में लेकर थाना ले गया है। दुर्घटनाग्रस्त टेंपो का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 38डी 1252 एवं बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 38 ए सी 8675 बताया है।
लोगों की माने तो यह घटना बढ़ते ठंड एवं कुहासे के कारण हुआ है।वहीं लोगों ने कहा अगर बाइक चालक हेलमेट नहीं पहना होता तो बहुत बड़ा घटना हो सकता था। हेलमेट के टूट कर बिखर जाने से ऐसा प्रतीत होता है।