नरपतगंज में पूर्व बीडीओ का सम्मान समारोह आयोजित कर दी विदाई

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>अररिया&comma; रंजीत ठाकुर &colon;<&sol;strong> नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शनिवार को नरपतगंज के पूर्व बीडीओ चंदन प्रसाद का सम्मान समारोह आयोजन कर विदाई दी गई और नव पदस्थापित बीडीओ अजीत कुमार एवं पंचायती राज पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह गुलदस्ता देकर स्वागत किया। प्रखंड के अधिकारीयों समेत जनप्रतिनिधीयों ने उन्हें फुल मालाओं तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पूर्व प्रखंड प्रमुख कंचनमाला देवी ने कहा कि पूर्व बीडीओ चंदन प्रसाद अपने तीन साल चार महीने के कार्यकाल में यहां के लोगों के दिल में बसे रहे। विकास कार्यो के साथ-साथ अपनी प्रतिभा से आम आवाम का दिल भी जीता।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p> यहां बीडीओ पद पर रहकर लोगों की सेवा भी किये। बीडीओ अजीत कुमार ने कहा कि इस पद पर रहकर सभी लोगों से इस तरह जुड़कर कार्य करना काफी सरहाणीय है। उन्होने कहा कि अपने कार्य किए गए कार्यों के बदोलत हीं आज उनकी विदाई समारोह में लोग नम आंखों से विदा कर रहे है। पूर्व बीडीओ चंदन प्रसाद ने कहा कि नरपतगंज और यहां के लोग सदा उनके दिल में बसे रहेंगे। इस मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख कंचनमाला देवी&comma; बीडीओ अजीत कुमार&comma; फारबिसगंज बीडीओ संजय कुमार&comma; सीओ रविंद्र कुमार&comma; आरओ राम उदगार चौपाल&comma; एमओ पुनिता कुमारी&comma; श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ममता कुमारी&comma; अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बसंत कुमार&comma; शिक्षक सुनील कुमार यादव&comma; मनोज कुमार भारती&comma; युवराज पासवान&comma; योगधार राम&comma; बिंदेश्वरी प्रसाद यादव डीलर à¤¸à¤®à¥‡à¤¤ प्रखंड&comma; अंचल कर्मी व जनप्रतिनिधी मौजूद थे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए