फुलवारी शरीफ, अजीत। रविवार की रात 9 बजे हथियार के बल पर दुकान में घुस कर लूटपाट कर रहे एक अपराधि को रामकृष्ण नगर पुलिस ने लोगों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ एक मोटर साइकिल भी बरामद किया है . लूटपाट करने आए अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है और ये दोनो पहले भी जेल जा चुके हैं.बताया जाता है की कई दुकानदारों को लूटपाट के इरादे से आए अपराधियों का एक दुकानदार ने विरोध करते हल्ला मचा दिया जिसके बाद एक पकड़ा गया और दूसरा भाग गया .
इस संबंध एसपी सिटी संदीप कुमार ने बताया कि रोहित कुमार जो आलमगंज निवासी है , ब्रह्मपुर में आदित्य कुमार के केक दुकान से अपने साथी विकास के साथ अपाची मोटर साइकिल पर सवार हो कर हथियार के बल पर नगद लुट लिया और फिर जगनपुरा में एक दुकानदार से पिस्टल के बल पर लूट पाट करने लगा . दुकानदार ने लूटपाट का विरोध करते हुए अपराधी से पिस्टल छीन भीड़ गया और हंगामा होने लगा. इसी बीच रामकृष्ण नगर थानाध्यक्ष जहांगीर आलम गश्त करते पहुंच गये और लुटेरे को पकड़ लिया. पुलिस को देख उसका साथी विकास फरार हो गया . इनके पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल जिंदा गोली बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी ने ही दीघा में कैश भान से आठ लाख की लूट को अंजाम दिया था. जिस मोटर साइकिल से वह कैश भान को लूटा था उसी मोटर साइकिल से लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था. रोहित और विकास पर विभिन्न थानों में लूट के कई मामले दर्ज हैं . पुलिस विकास की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.