तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): आज सुबाश चंदर बोस के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में तलवाड़ा में ओरण इंस्टीट्यूट में ब्लड मशीन वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से रक्त दान कैंप लगाया गया. जिसमे ओरने इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों सहित 75 से ज्यादा लोगों ने रक्त दान किया. इस कैंप को सफल बनाने में भगवान बाल्मीकि यूथ वेलफेयर सोसइटी, सिख यूथ वेलफेयर सोसायटी, मां रूद्राणी वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने योगदान दिया. इस अवसर पर ओरेन इंस्टीट्यूट के एमडी शमा प्लाहा, रघु महाजन, शिवम् शर्मा, सौरव शर्मा, प्रदीप पलाहा, प्रदीप प्लाहा, शिवम् शर्मा, अमित कुमार धाप, दीपक धाप, संजीव जख्मी, पवन कुमार, धर्मवीर शर्मा, रिकू शर्मा, मनु जुटलु, सरबजीत सिंह साबी समूह ओरण इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी मौजूद थे।