पटना(न्यूज क्राइम 24): पटना जिला ताइक्वन्डो संघ के तत्वाधान में 28वीं पटना जिला ताइक्वन्डो खेरोगी और पुमसे चैम्पियनशिप का आयोजन दिनांक 1 और 2 जून 2023 को सिटी ताइक्वन्डो क्लब के द्वारा पटना सिटी के बिहार हितैषी पुस्तकालय, मंगल तालाब के बैडमिन्टन हॉल में किया जायेगा। इस बात की जानकारी पटना जिला ताइक्वन्डो संघ के सचिव जे. पी. मेहता ने दिया।
इन्होने बताया की इस दो दिवसीय ताइक्वन्डो प्रतियोगिता में पटना जिला के सभी रजिस्टर्ड क्लब के लगभग 300 सौ बालक और बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे | इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु फार्म भरने की अंतिम तिथि 29 मई 2023 रखी गई है, इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का वजन 30 मई को लिया जायेगा।