दिनदहाड़े 15 लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजित।<&sol;strong> पटना के संपतचक के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोह lगी मोड़ स्थित उज्जवल सिटी अपार्टमेंट में दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है&period; तीसरी मंज़िल पर स्थित फ्लैट में पेंट व्यवसायी रोशन कुमार के घर से करीब 15 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी हो गई है&comma; जिसमें 5 लाख नगद&comma; सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान शामिल हैं। रोशन कुमार ने बताया कि यह चोरी दोपहर के वक्त मात्र 10 मिनट में की गई&period; उनकी मां सरोज देवी किसी काम से नीचे गई थीं&comma; तभी चोरों ने मौका पाकर फ्लैट का ताला काटा और अंदर प्रवेश किया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई&period; फुटेज में दिखा कि जैसे ही चोर ताला काटकर अंदर घुसता है&comma; सीसीटीवी से कुत्ते जैसी आवाज निकलती है&comma; जिससे वह डरकर भाग जाता है&period; लेकिन कुछ देर बाद जब उसे समझ आता है कि यह आवाज असली कुत्ते की नहीं बल्कि कैमरे की सुरक्षा अलर्ट साउंड थी&comma; तो वह फिर दोबारा अंदर घुसता है। इसके बाद चोर बेहद निडरता से अलमारी खोलता है&comma; बैग में गहने और नगद रुपये भरता है और आराम से बाहर निकलकर फ्लैट से फरार हो जाता है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>फ्लैट मालिक रोशन कुमार ने बताया कि गार्ड की भूमिका पर भी संदेह है&comma; क्योंकि कुछ युवक खुद को बिजली का काम करने वाला बताकर अपार्टमेंट में घुसे थे&period; उन्होंने कहा कि &OpenCurlyDoubleQuote;गार्ड ने बिना जांच किए उन्हें ऊपर जाने दिया&period; ऐसा लगता है कि किसी अंदरूनी व्यक्ति ने ही सूचना दी थी&period;” गार्ड का कहना है कि सिक्स फ्लोर पर जाने और ऐसी की का काम करना है&comma; बोलकर तीन लोग ऊपर गए थे&period; इसके अलावा उसे कुछ नहीं पता&period; जिस तरीके से चोरी की वारदात तुम्हारी 10 मिनट में हुई है उससे लगता है कि इस फ्लैट में पहले काम करने वाले मजदूर युवकों का भी हो सकता है जिन्हें पूरी जानकारी थी कि कौन कितने बजे कहां रहता है&period; उसे पता था कि दोपहर में सिर्फ महिलाएं रहती है और महिला भी नीचे चली गई इसकी जानकारी कैसे पता चली&comma; इसमें अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों पर भी शक जाहिर हो रहा है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>गौरीचक थाना अध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक मजदूर जैसी वेशभूषा में नजर आ रहे हैं&period; फुटेज में उनके चेहरे साफ दिख रहे हैं&comma; हालांकि अब तक पहचान नहीं हो सकी है&period; पुलिस उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। घटना के बाद अपार्टमेंट के निवासियों में दहशत का माहौल है&period; लोगों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की मांग की है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए