जीविका दीदियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज के मृदौल पंचायत के वार्ड नं 12 में आर-सेटी अररिया एवं जीविका के सहयोग से 35 जीविका दीदियों का मशरूम उत्पादन पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी। इसका विधिवत उद्घाटन आरसेटी निदेशक एसके पांडे, जिला रोजगार प्रबंधक डॉ अमित सागर, जिला संचार प्रबंधक नारायण कुमार, एचएनओ विवेक कुमार, आरसेटी फेकल्टी तौकीर आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके अंतर्गत दीदियों को 10 दिनों तक मशरूम उत्पादन से संबंधित जानकारी दी जाएगी। सभी प्रशिक्षणथियो को प्रशिक्षण किट भी दिया गया।आर सेटी डायरेक्टर ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न तरह की प्रशिक्षण की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाती है। जिससे जुड़कर दीदियां लाभ उठा सकती हैं। जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर ने बताया कि इस प्रशिक्षण में प्रोजेक्ट उन्नति के तहत 3 लाभार्थियों को भी प्रशिक्षण के लिए जोड़ा गया है। प्रशिक्षण के बाद इन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.

Advertisements

वीडियो को संबोधित करते हुए प्रबंधक संचार नारायण कुमार ने कहा कि इससे जुड़कर योजना का लाभ दीदियों को उठाना चाहिए। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और दीदियां यहां आत्मनिर्भर बन सकती हैं। मौके पर आरसेटी के पंकज कुमार और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन