अररिया(रंजीत ठाकुर): रंगों का त्योहार होली सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गई। लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर बच्चों एवं युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। युवाओं की टोली घूम-घूम कर एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाते नजर आए। बुराई पर अच्छाई और भाईचारे का संदेश देने वाली होली का खास महत्व है। होली को लेकर सड़कों पर सन्नाटा रहा इक्का-दुक्का ही गाड़ियां चलती नजर आई। दोपहर के बाद बाजार भी पूरी तरह बंद रहा।सभी उम्र के लोग होली के रंग में डूबे नजर आए।वहीं होली को देखते हुए पुलिस प्रशाशन भी मुस्तैद था और हर गतिविधि पर उनकी नजर थी।कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है और कुल मिलाकर होली शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया।