मन की बात नहीं किसानों की बातें सुनें प्रधानमंत्री..!

पटना(अजित यादव): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के विरोध में भाकपा माले के किसान संगठन अखिल भारतीय किसान महा सभा के अहवान पर दर्जनों गांव में किसानों को ग्रामीणों मजदूरों ने माले कार्यकर्ताओं के साथ खड़े होकर थाली पीट नए कृषि कानूनों का पुरजोर विरोध किया. माले प्रखंड सचिव गुरदेव दास ने बताया की प्रधानमंत्री आज अपने मंन के बात कर रहे हैं और किसानों के बात नहीं सुनते है इसलिए आज इसके विरोध में थाली पिटते हुए किसान विरोधी काला कानुन वापस लो अन दाता को गुलाम बनाने वाले कानुन वापस लो और 2020 बढ़े बिजली बिल वापस लो नारा के साथ अबदुलाह चक पलन्गा कुरकुरी ब्रह्मपुर गोनपुरा अधपा सहित दर्जनो गाव में में थाली पिटी गयी। कामरेड शरिफा माझी देवी लाल पासवान मंनु सम्राट मदन पासवान अजय माझी सहित सैकरो लोग सामिल थे ।

Advertisements
Advertisements

Related posts

साहिबजादों के शौर्य आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत

पंचायत भवन में लगा रहता है ताला

अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर टाउन हॉल अररिया में संगोष्ठी का आयोजन