पाँच किलो अफीम के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार!

चतरा(न्यूज़ क्राइम24): सदर थाना क्षेत्र स्थित पाराडीह पंचायत के डोमन बगिचा से 4 अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से पुलिस ने 5 किलो अफीम बरामद किया है। कार्रवाई शुक्रवार की देर शाम की गई। एसडीपीओ अविनाश कुमार और सदर थाना प्रभारी लव कुमार ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

Advertisements

गिरफ्तार लोगों में मो. अलतमस, मो. नाहिर, संदीप कुमार और अमित कुमार शामिल है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चारों आरोपी हरियाणा और पंजाब के तस्करों को अफीम सप्लाई करने की तैयारी में है। इसी बीच पुलिस ने कार्रवाई कि और चारों को गिरफ्तार कर लिया। मो. अलतमस, मो. नाहिर महुआ चौक लाइन मोहल्ला और संदीप कुमार व अमित कुमार किशुनपुर मोहल्ले का रहने वाला है।

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ