पल की रेलिंग टूटने के कारण कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा!

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): हाजीपुर से गांव सनेडॉ, सवार, आसफपुर, बडालिया को जाने वाले शाह नहर पुल की रेलिंग पिछले सालों एक मिनी बस ब्रेक खराब होने के कारण बीच वजन से तोड़ दी गई थी. उस समय भी बड़ी दुर्घटना होते होते बची परंतु उसकी रिपेयर अभी तक ना होने से इस पुल पर कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है . परंतु प्रशासन आंखें मूंदकर बैठा हुआ है। इस पुल से छह-सात गांव के लोग वृद्ध और बच्ची महिलाऐ अपनी स्कूटरी पर आती जाती हैं. इस पुल पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना हर समय बनी रहती है परंतु बहुत समय इस रेलिंग को टूटे हुए हो गया है परंतु अभी तक इसकी रिपेयर नहीं की गई जब शाह नहर विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की गई तो वह कहने लगे यह पीडब्ल्यूडी का काम है पीडब्ल्यूडी के एसडीओ से बात की तो उन्होंने कहा यह पुल हमने नहीं बनाया यह पुल शाह नहर के अंडर आता है तो इसकी रिपेयर भी उनकी ही बनती है दो विभागों के अंदर खींचतान होने से इस पुल पर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है जब कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती है तो राजनीतिक लोग और विभागों के उच्च अधिकारी आकर एक दूसरे की ओर उंगली उठा कर अपना खानापूर्ति करने का दायित्व निभा कर चले जाते हैं परंतु बिचारी जनता जनार्दन को यह सभी दुख सहने पढ़ते हैं शेखा मत्ता गांव आसपुर गांव वडालिया गांव सवार गांव और जोग्याल गांव के लोगों ने संयुक्त रूप से अपील पंजाब सरकार के उच्च अधिकारियों से की कि इस पुल की रेलिंग को जल्दी से जल्दी ठीक किया जाए जिससे किसी भी अप्रिय दुर्घटना से बचा जा सके।

Advertisements

Related posts

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

उना‍ति ड्रोन अकादमी का उद्घाटन: पंजाब और अन्य राज्यों में ड्रोन ट्रेनिंग की नई पहल

दसूहा पुलिस ने बंदूक की नोक पर लूटपाट करने वाले 2 लुटेरा को पकड़ा