पटना में किसानों का चल रहा प्रदर्शन, लाठीचार्ज!

पटना: देश के लगभग सभी हिस्सों में किसान का आंदोलन जारी है. इसी क्रम आज राजधानी पटना में भी लोग सड़कों पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया साथ ही नारेबाजी भी की. किसान महासभा ने पटना में राजभवन मार्च का कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसको लेकर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई है. किसान महासभा के सैंकड़ो लोगों की पुलिस से झड़प हुई. समर्थन के सैकड़ों लोगों ने गांधी मैदान में लगाई गई बैरिकेटिंग को तोड़कर आगे बढ़ रहे है. जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में नोक झोंक शुरू हो गई. प्रदर्शन और राजभवन मार्च के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने डाकबंगला चौराहे को सील कर दिया था साथ ही हुए प्रदर्शनकारियों को आगे जाने की इजाजत नहीं दी है. इस दौरान डाकबंगला पर लाठी चार्ज कर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा है. पटना में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच ये नोंकझोंक जारी है।

Advertisements

Related posts

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन

जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा, दिया जरूरी निर्देश