दोस्तो के बीच मुठभेड़ में पीएलएफआई नक्सली मृत पाया!

रांची: चाईबासा पुलिस एवं खूंटी जिला पुलिस तथा सीआरपीएफ 94 बटालियन के सोदे कैंप द्वारा चाईबासा जिला खूंटी जिला के सीमावर्ती क्षेत्र के गुदरी थाना क्षेत्र के बांदु गांव के जंगल -पहाड़ी क्षेत्र में चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों एवं प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के उग्रवादी दिनेश गोप के दस्ते के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें सर्च के दौरान एक पीएलएफआई नक्सली मृत पाया गया एवं एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है. जंगल पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाकर अन्य उग्रवादी भागने में सफल रहे हैं| गिरफ्तार पीएलएफआई नक्सली का नाम फूलचंद मुंडा पिता भूसूर मुंडा ग्राम इको रोमा थाना लापुंग जिला रांची बताया है तथा उसके द्वारा मृतक पीएलएफआई नक्सली का नाम सोनू कुमार जिला नालंदा बिहार बताया गया है।

Advertisements

Related posts

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

पटना में ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर, स्कूलों में समय सीमा तय

जिला प्रशासन के आदेश कि धज्जियां, भारी वाहनों का बेरोकटोक़ आवाजाही है जारी!