दादासाहेब फालके अवॉर्ड 2020 अंकिता सिन्हा ने बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर अवार्ड!

धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): मुंबई में 5 दिसंबर 2020 को हुए फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवार्ड शो लीजेंड दादासाहेब फालके अवॉर्ड 2020 में धनबाद के केन्दुआ निवासी अंकिता सिन्हा ने बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर अवार्ड जीते।उनके बड़े भाई आशीष सिन्हा ने कहां की अंकिता सिन्हा ने धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता, बेपनाह इश्क शक्ति अस्तित्व के एहसास की, जात ना पूछो प्रेम की क्राइम पेट्रोल नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी ऐसे कई टीवी शो में इन्होंने कॉस्टयूम डिजाइनर एवं एवं एक्टर्स की भूमिका में भी दिखी है।आशीष सिन्हा जो धनबाद जिला के प्रतिष्ठित प्राइवेट शिक्षक हैं जो उन्होंने कहा कि मेरी बहन का निरंतर 3 वर्षों से कड़ी मेहनत एवं लगन से काम किया। पूरे परिवार में हर्ष का वातावरण है। उन्होंने कहा कि इस अवार्ड को जीत कर धनबाद जिला ही नहीं पूरे झारखंड का नाम मेरी बहन ने गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा की इस कामयाबी के पीछे माता पिता एवं गुरु हैं जो समय समय पर मेरी बहन को मार्गदर्शन किया करते रहे हैं।

Advertisements

Related posts

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण