इनामी नक्सली गिरफ्तार, 13 कांड में पुलिस को थी तलाश!

रांची(न्यूज़ क्राइम24): गुमला कामडारा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र से पुलिस और CRPF ने संयुक्त अभियान के तहत PLFI के एक नक्सली को गिरफ्तार किया। रविवार को पुलिस ने बताया कि नक्सली पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस को 13 कांडों में इसकी तलाश थी। पुलिस ने इसके पास से 9MM का एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और 7 मोबाइल फोन बरामद किया है।

Advertisements

गिरफ्तार नक्सली लारा तोपनो उर्फ ढुल्लू PLFI में एरिया कमांडर है। उसने पुलिस पूछताछ में अपने दर्जनों साथियों का नाम बताया है, जिनके साथ मिलकर यह घटना को अंजाम देता था। इसमें जोनल कमांडर राजेश गोप उर्फ तिलकेश्वर गोप, गोपाल बारला, ओझा टोपनो उर्फ भगत, बच्चा, माड़ू उर्फ सहाय टोपनो, मंगरा टोपनो, बसंत आइंद, बंधु कच्छप, ज्ञान लकड़ा, सहीमुन समद और टेंपाे हजाम का नाम शामिल है।

Advertisements

Related posts

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई