गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले शुटर बिट्टू सिंह कोलकाता के बेलूर से गिरफ्तार!

बोकारो: चास थाना पुलिस ने गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले शुटर बिट्टू सिंह को कोलकाता के बेलूर से गिरफ्तार किया। बतातें चलें कि एक अक्टूबर को चीरा चास स्थित सारंग वाटिका के स्क्रैप व्यवसाय गुड्डू सिंह अपने घर पर बैठे थे। तभी एक पल्सर बाइक पर सवार दो व्यक्ति घर के पास पहुंचकर रेलवे स्क्रैप व्यवसाई गुड्डू सिंह को निशाना बनाते हुए गोली चलाया दिया। घटना के बाद चास पुलिस के द्वारा अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आया था कि बोकारो पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी सनी सिंह ने व्यवसाई को स्क्रैप उठाने में जीटी देने का धमकी दिया था । जीटी नही देने पर स्क्रैप व्यवसाई गुड्डू सिंह के घर के बाहर घटना का दहशत फैलाने के लिए अंजाम दिया गया । इस मामले में राजेश सिंह समेत पांच अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही थी। अनुसंधान के क्रम में इस घटना को अंजाम देने वाले को चास पुलिस के द्वारा शूटर बिट्टू सिंह को कोलकाता के बेलूर से गिरफ्तार कर बोकारो ले आयी है। चास थाना पुलिस ने बताया कि बिट्टू सिंह के ऊपर कुल 11 मामला दर्ज है। चास थाना में दो मामला व बालीडीह थाने में हत्या का मामला दर्ज है। वहीं राँची में 07 व कोलकत्ता में 01 मामला दर्ज है । रेलवे स्क्रैप व्यवसाई से प्रति टन 500 रुपये जीटी मांगा गया था। चास पुलिस के द्वारा गिरफ्तार बिट्टू सिंह को जेल भेजने की तैयारी कर रही है । वह अन्य 4 को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है।

Advertisements
Advertisements

Related posts

ManMohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन

दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार होने वाला बदमाश पकड़ा गया

आरिफ मोहम्मद खान होंगे बिहार के नए राज्यपाल