किसान बिल पर बोले बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह

बलिया(संजय कुमार तिवारी): बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का एक बार फिर बयान सामने आया है जो किसान विरोधी बिल को लेकर विधायक ने कहा कि इमाम बनाम बेईमान की लड़ाई है सब बेईमान कांग्रेसी सपा-बसपाई सब बेईमान है एक तरफ मोदी जी का ईमान का पक्ष है जो आदमी इमानदारी पूर्वक समाज की सेवा करना चाहता है भारत की धरती पर उसको इमानदारी पूर्वक सेवा भी करने देने की इच्छा में विपक्ष नहीं है विपक्ष के पास अपना तो कुछ नहीं है अब उनको एक सामाजिक बहाना चाहिए किसानों का बहाना लेकर अब डंडा वाले लोग मिल गए इन सबों के साथ कोई रोड पर बैठने वाला भी नहीं है सपा, बसपा ,कांग्रेस के यदि कांग्रेश के साथ राहुल बैठे तो उसके साथ कौन बैठेगा ,कोई नहीं बैठेगा, अखिलेश जी बैठ गए तो एक जाती को लेकर कौन बैठेगा , कोई नहीं बैठेगा ,मायावती जी बैठी तो कौन बैठेगा ,कोई नहीं बैठेगा ,आज मोदी जी सर्व समाज और सभ्य समाज और सभी दलों के लोगों पर राज कर रहे हैं ऐसी स्थिति में उनकी व्यथा को बढ़ना स्वभाविक है। किसान आंदोलन नहीं है वह मोदी इमान विपक्षियों का विमान नियत दोनों का बीच में दोनों चल रहा है हमारी सरकार कह रही है डंका की चोट पर तो बचा क्या । किसान को खुलेमन से छोड़ दिया जाए। सरकारी व्यवस्था और सरकार नियंत्रण से जितना छोड़ देंगे । जैसा गैस कनेक्शन में गैस की किल्लत रहती थी । मोदी जी ब्लॉक स्तर पर गैस एजेंसी दे दिया तो आज किल्लत है नहीं है दुनिया में कोई भी व्यक्ति प्रसन्न मन से संवेदना के आधार पर काम करना ही नहीं चाहता ।उस आधार पर हम को जनता की सुविधा कैसे बढ़ेगी हमको तो वह ध्यान देना है हमारे मोदी जी ध्यान दे रहे हैं किसान हित में सर्वोपरि बिल है अब तक का सबसे श्रेष्ठ सिद्धांत है श्रेष्ठ विचार है।

Advertisements

Related posts

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर लाखो लोगो ने लगाई आस्था की डुबकी

वार्षिक खेल प्रतियोगिता बच्चों को समर्पित किया

तुलसी विवाह बड़ा ही धूमधाम से मनाया गया : शैली