एसएसबी द्वारा भीसीए प्रोग्राम के तहत बीमार पशुओं का किया गया निःशुल्क इलाज

अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56 वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा द्वारा वेटेनरी सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत आज दिनांक 10 दिसंबर 2020,गुरुवार को नबाबगंज पंचायत के कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोड़हर में बीमार पशुओं का इलाज किया गया एवं निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया. आज सुबह करीब 9 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ,जो दोपहर बाद तक चला। इस दौरान बड़ी संख्या में पशुपालक किसान अपने पशुओं को लेकर पहुंचे, जिनका इलाज एसएसबी 56 वीं वाहिनी के पशु चिकित्सक डॉ ई चौबा द्वारा किया गया और पशु पालकों को निशुल्क दवाएं भी दी गई. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि आशीष पटेल के साथ ही बड़ी संख्या में पशुपालक किसान एवं स्थानीय लोग मौजूद थे। जबकि एसएसबी जवानों में फुलकाहा बीओपी के इंस्पेक्टर मंतोष कुमार एएसआई सुरेश कुमार, शंभूनाथ, शशि कुमार सहित अन्य कई जवान शामिल थे. एसएसबी द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम की पशुपालकों ने काफी सराहना की हैं।

Advertisements

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन