[Edited By: Robin Raj]
पटनासिटी: अबैध ऑक्सिटॉक्सि दवा पर बैन लगने के बाद भी इस दवा की खरीद बिक्री और इसका उपयोग जारी है। ताजा मामला है पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के करमाली चक मोड़ इलाके का।जहाँ ड्रग्स विभाग और पुलिस की टीम ने ऑक्सिटॉक्सि दवा के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। बही दवा की सप्लाई करने वाले वाहन मोटर साइकिल को भी जप्त किया। बताया जाता है कि करमली चक मोड़ इलाके में अबैध ऑक्सिटॉक्सि दवा जिसकी जानकारी ड्रग्स विभाग को मिली थी। जिसके आधार पर उस मकान में छापेमारी की गई और भारी मात्रा में अवैध ऑक्सिटॉक्सि दवा के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया और इस काम मे इस्तेमाल किये जाने वाले बाइक को भी जप्त किया गया । पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायायिक हिरासत में भेजा दिया है।