इस्लामिया बीएड  कॉलेज ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नव नियुक्त शिक्षा संकायाध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह का किया अभिनंदन 

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): इस्लामिया टी.टी. बीएड कॉलेज , पटना के प्रांगण में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नव नियुक्त शिक्षा संकायाध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि इस्लामिया ग्रूप ऑफ इंस्टीच्यूशन के अध्यक्ष खुर्शीद हसन , विशिष्ट अतिथि डॉ फारह दीबा , इफतेखार अहमद निजामी , आई ० ए ० खान , नसीम अहमद , नेसार अहमद एवं महाविद्यालय के प्राचार्य आर के अरूण थे । इस अवसर पर श्री हसन ने डॉ अजय को बधाई देते हुए कहा कि डॉ ० सिंह विगत में इसी महाविद्यालय के छात्राध्यापक , प्राध्यापक , प्राचार्य एवं अब विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष के पद को सुशोभित करने जा रहे है । आपने सभी कार्यों का निष्पादन ससमय कुशलता पूर्वक किया है । आशा है आगे भी अपने कार्यों का निर्वहन अच्छी तरह से करेंगे । नव नियुक्त शिक्षा संकायाध्यक्ष ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर आपलोग भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता के उत्तुंग शिखर पर चढ़ेंगे मेरी आशा है । इस अवसर पर डॉ 0 सविता सिन्हा , डॉ 0 सुरेन्द्र कुमार , डॉ ० एस ० एच ० रहमान , डा ० रमेश उपाध्याय , डॉ ० मंजूला , कैसर खान , नागेन्द्र सिंह , नाहिदा जमाल , शीला सुमन नजमुल हसन , आर ० एच खान , सैजा सदफ , सरफराज अहमद , रिजवानुल हक खान , ए 0 ए 0 हाशमी , अनसार अहमद , नेहाल हुसैन , सैयद नाजिम रजा , संतोष कुमार , उपस्थित रहे।

Advertisements

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल