अस्पताल में अवैध वसूली, वसूली का वीडियो हुआ वायरल!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): बलिया जहां स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का खेल खुलेआम खेल जा रहा है।मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर बलिया जिला अस्पताल में खुलेआम धन उगाही की जा रही है।बलिया जिला अस्पताल में शिक्षकों से मेडिकल सार्टिफिकेट बनाने के नाम पर खुलेआम पैसों की वसूली का वीडियो वायरल हो रहा है। बलिया जिला अस्पताल में मेडिकल सर्टिफिकेट देने के लिए मेडिकल फीस के अभ्यर्थियों से 100 रुपये से लेकर 500 रुपये वसूले जा रहे हैं।अस्पताल में बड़ी संख्या में प्राथमिक शिक्षक मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने पहुंच रहे है।हाल में ही नियुक्ति पाने वाले शिक्षक अस्पताल में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचे थे लेकिन शिक्षको से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी खुलेआम मेडिकल सर्टिफिकेट देने के नाम पर पैसे वसूल रहे है।स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ये करतूत कैमरे में भी कैद हो गयी।जो स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त घोर भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है।इतना ही नही मेडिकल सर्टिफिकेट के नाम पर अभ्यर्थियों से खुलेआम रिश्वतखोरी से शिक्षकों में खास रोष नजर आ रहा है।जबकि जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन मामले को लेकर बहाने बनाने में जुट हुआ हैं।

Advertisements
Advertisements

Related posts

अदम्य साहसी और विलक्षण पराक्रमी स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को हमेशा शान से जीने की प्रेरणा दी

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर बलिया में भी जनाक्रोश

नहरों की सफाई पर सिंचाई विभाग मौन