पटनासिटी( न्यूज़ क्राइम 24 ): बरिये पुलिस के निर्देश पर अपराधियो को पकड़ने के लिए पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। ताजा मामला है ,पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर के मंडई इलाका का । जहाँ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी एक देशी कट्टा ,एक जिन्दा कारतूस और दो खोखा के साथ अपराधी चिन्टू विन्द को गिरफ्तार किया।
बहि पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि चिन्टू एक अपराध प्रवृति का व्यक्ति है। जो हथियार और कारतूस इकट्ठा कर किसी आपराधिक घटना का अंजाम देने की योजना बना रहा था। जिसकी भनक पुलिस को लगी औऱ छापेमारी कर चिन्टू विन्द को देशी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी चिन्टू से कड़ी पूछ ताछ कर रही है।