एसएसबी मुख्यालय बथनाहा में श्रद्धापूर्वक की गई माँ सरस्वती की पूजा अर्चना

अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी जवानों के द्वारा आज दिनांक 05फरवरी2022 को वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के आवासीय परिसर में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना शांतिपूर्ण व श्रद्धा भाव से की गई। इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के समस्त कार्मिकों एवं परिवार के सदस्यों की मंगल कामना हेतु कमांडेंट श्री मुकेश कुमार सिंह मुंडा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ देवी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूजा अर्चना की गई। मौके पर श्री मुंडा ने समस्त कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों को वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। जहाँ एक ओर कार्मिकों द्वारा धार्मिक भजन कीर्तन से पूरा आवासीय परिसर भक्तिमय रहा वहीं दूसरी ओर जवानों के बच्चों में भी ऊंचे दर्जे की खुशी दिखी। इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (संदीक्षा) की अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा नाग, कमांडेंट श्री मुकेश कुमार सिंह मुण्डा, उप-कमांडेंट श्री कस्तूरी लाल, उप-कमांडेंट डॉ. अमन कुमार, सहायक कमांडेंट श्री रोमेश येखोम, सहायक कमांडेंट श्री अमनेंद्र प्रताप सिंह, सहायक कमांडेंट श्री मनिन्द्र नाथ सरकार , आवासीय परिसर की समस्त महिलाएं, बच्चें एवं नव-प्रशिक्षु उपस्थित थे।

Advertisements

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन