विश्व ग्लूकोमा सप्ताह : आंखों की सेहत के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक

अररिया, रंजीत ठाकुर आंखों की सेहत के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। 9 से 15 मार्च तक आयोजित विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जनमानस को ग्लूकोमा के खतरों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें अपने आंखों की सेहत का समुचित ध्यान रखने व नियमित जांच के प्रति जागरूक करने को लेकर जरूरी पहल की जा रही है। इस उद्देश्य से विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से जिले में विशेष जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को अररिया पीएचसी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया। इस क्रम में पीएचसी प्रभारी डॉ पीके निराला की अगुआई में जागरूकता रैली निकाली गयी। लोगों को ग्लूकोमा के कारण व बचाव संबंधी उपायों के प्रति जागरूक किया गया।

आंखों की सेहत का रखें समुचित ध्यान-

पीएचसी प्रभारी डॉ पीके निराला ने बताया कि ग्लूकोमा आंखों की सेहत से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। सही समय पर इसका उपचार नहीं होने से ग्लूकोमा की वजह से स्थाई तौर पर आंखों की सेहत प्रभावित होने का खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि अमूमन 40 साल से अधिक उम्र के लोगों को इसका खतरा अधिक रहता है। इसलिए 40 साल से अधिक उम्र के लोगों को दो-तीन साल के अंतराल पर व 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को हर साल आंखों की जांच जरूर करानी चाहिए। उन्होंने बताया कि उच्च रक्तचाप, डायबिटीज व थायरॉयड से ग्रसित लोगों के साथ – साथ, अधिक तनाव की वजह से ग्लूकोमा का खतरा काफी बढ़ जाता है। आंखों की नियमित जांच, तनाव प्रबंधन, स्वस्थ जीवनशैली, योग व प्राणायाम ग्लूकोमा से बचाव में बेहद सहायक है।

Advertisements

आंखों की नियमित जांच व समुचित उपचार जरूरी-

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि इस वर्ष विश्व ग्लूकोमा दिवस का थीम ” भविष्य को स्पष्ट रूप से देखें” रखा गया है। जो दृष्टि हानि को रोकने के लिये प्रारंभिक पहचान, नियमित नेत्र देखभाल व सामुदायिक शिक्षा के महत्व पर जोर देता है। उन्होंने बताया कि आंखों की रोशनी का लगातार कम होना, आंखों में लालिमा, तेज दर्द, धुंधली दृष्टि ग्लूकोमा के सामान्य लक्षण हो सकते है। इस तरह की किसी भी समस्या होने पर नजदीकी अस्पताल में आंखों की समुचित जांच व इलाज कराने की अपील उन्होंने लोगों से की।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर