बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन

अररिया, रंजीत ठाकुर रविवार को जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के कार्यालय में नरपतगंज एवं फारबिसगंज के समाजसेवियों की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया। आगामी 18 अक्टूबर 2024 को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत अररिया जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने का विस्तार से चर्चा की गई। अररिया जिला के सभी प्रखंड के 211 पंचायतों में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को संध्या 6:00 बजे मोमबत्ती जलाकर बाल विवाह के मुक्त करने संकल्प की तैयारी की गई।

Advertisements

इस अवसर पर संजय कुमार ने बताया कि 18 अक्टूबर 2024 को संपूर्ण देश में एक्सेस टु जस्टिस के तहत बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक साथ दीप, मोमबत्ती जलाकर बाल विवाह के विरोध बिगुल बजाया जाएगा। जिसमें सम्मानित मंत्री गण, प्रशासनिक पदाधिकारी गण, सम्मानित सांसद, विधायक, पंचायती राज के जनप्रतिनिधि भी भाग लेगे और आज के इस कार्यशाला में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत फारबिसगंज एवं नरपतगंज प्रखंड के पंचायत के समाजसेवी- ललन, लक्षण, रेणु, सविता, तुलसी, विधानंद, धीरेंद्र, राम प्रसाद, उपेंद्र, मंगन के साथ आज बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती