पटना(न्यूज क्राइम 24): आई. सी. डी. एस. और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवम शिक्षा के लिए पांच वर्षो के लिए तैयार किया गया भावी योजना प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवम शिक्षा के लिए पांच वर्षो के लिए तैयार किया गया भावी योजना प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवम शिक्षा के लिए पांच वर्षो के लिए भावी योजना तैयार करने एवम समग्र प्रगति पत्रक बनाने हेतु आई. सी. डी. एस. और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इंडिया पार्टनरशिप फॉर अर्ली लर्निंग (IPEL) प्रोजेक्ट के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 11अप्रैल से 13 अप्रैल तक चाणक्या होटल में किया गया।
इस कार्यशाला का शुभारंभ निदेशक,आई. सी. डी. एस. एवम निदेशक, एस. सी ई.आर. टी के द्वारा किया गया।इस कार्यशाला में आईसीडीएस, एससीईआरटी, यूनिसेफ, पीरामल फाउंडेशन, सेव दी चिल्ड्रेन , प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन , सी एस एफ एवम रूम टू रीड के राज्य प्रतिनिधि,जिला व परियोजना स्तरीय सदस्य,शिक्षक एवम जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के सदस्य सम्मिलित हुए । कार्यशाला में निदेशक, समेकित बाल विकास निदेशालय डॉ कौशल किशोर, शिक्षा विभाग की तरफ से सज्जन आर सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।